MANEDRAGARH NEWS. छतीसगढ़ में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोनू सिंह उरांव उर्फ सोनू दीदी जो किन्नर है, चनवारीडाँड़ ग्राम पँचायत से सरपंच निर्वाचित हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि सोनू दीदी सरपंच का चुनाव जीतकर देश की पहली किन्नर सरपंच बन गई है।
चार दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया पत्नी का गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया
समाज में एक ऐसा वर्ग भी है जिसे समाज में तीसरे समुदाय के रूप में जाना जाता है। इसे थर्ड जेंडर कहा जाता है। थर्ड जेंडर लोगों के यहां खुशी के अवसर पर नाचने गाने और त्यौहारों पर दुकानों में जाकर मांगने का काम करते हैं। ट्रेनों में भी इन्हें मांगते देखा जाता है। लेकिन किन्नर समुदाय के लोग विधानसभा और नगरीय निकाय के बाद अब पँचायत चुनाव में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
iPhone 16e से आधी कीमत पर मिल रहा है ये फोन, लेटेस्ट फीचर के साथ आएगा 200 MP कैमरा
दरअसल, छतीसगढ़ में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोनू सिंह उरांव उर्फ सोनू दीदी जो किन्नर है चनवारीडाँड़ पँचायत से सरपंच निर्वाचित हुई है। शायद सोनू दीदी सरपंच का चुनाव जीतकर देश की पहली किन्नर सरपंच बनी है। जीतने के बाद सोनू किन्नर अपने समर्थकों के साथ मन्दिर पहुंची और पूजा अर्चना की। मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से यह पँचायत लगी हुई है जो शहरी क्षेत्र जैसी ही है। यहां पांच प्रत्यासी सरपंच के लिए चुनाव मैदान में थे जिसमें दो पूर्व सरपंच भी खड़ी थी लेकिन सबको हराकर सोनू किन्नर सरपंच बनी।
बाढ़ के बाद इतनी पड़ी ठंड की जम गया पानी, VIDEO ने उड़ाए होश
बता दें कि इसके पहले वह 2013 में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है, साथ ही पिछले पँचायत चुनाव में भी इसी पँचायत से सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन दोनों चुनाव में सफलता नहीं मिली थी। आखिरकार सोनू ने हिम्मत नहीं हारी और एक बार फिर सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत मिली । अपनी जीत का श्रेय वह गांव के मतदाताओं को देती है। उनका कहना है कि जो भी वायदे उन्होंने किये हैं सब प्राथमिकता से पूरे होंगे और समस्याएं दूर होंगी।
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर मारो या गोवा में बचना नहीं चाहिए संजय दत्त, जब अबू सलेम ने भेजे थे 4 शूटर