RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में महाकुंभ के गंगा जल से कैदियों ने स्नान किया। रायपुर से लेकर रायगढ़ के सभी जिलों में हर हर गंगे और हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। लेकिन अब इसमें भी सियासत शुरू हो गई है। क्यों कैदियों के गंगा स्नान पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यह तक कह दिया कि कैदियों के पाप धुल गए तो उन्हें छोड़ दिया जाए।
सांसद भोजराज नाग के काफिले ने ली तीन युवकों की जान, बाइक पर सवार थे तीनों
प्रयागराज महाकुंभ सनातन के प्रति जनआस्था के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरा है। अब तक 55 करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ से भी लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे।
Big Breaking : टक्कर ऐसी कि धड़ से अलग हो गया सिर, माजदा गाड़ी से टकराई थी स्कूटी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरे कैबिनेट और विधायकों ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया। यहीं से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गंगा जल लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे। अब इस जल से प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों को स्नान कराया जा रहा है।
रायगढ़ से लेकर रायपुर तक कैदी गंगाजल से स्नान करते नजर आए। जेल की सलाखों के बीच से भी गंगा मइया के जयकारे गूंजे। लेकिन कैदियों के गंगा स्नान ने प्रदेश के सियासी पारे को गरमा दिया। भाजपा ने जहां इसे आस्था और परंपरा का विषय बताते हुए फैसले का स्वागत किया।
अब घंटों में नहीं मिनटों में पहुंचेंगे दुर्ग… ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण में आई तेजी
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रयागराज से जल लाकर कैदियों को स्नान कराया गया है। गंगा स्नान का उद्देश्य मानव का कल्याण होता है। वे कैदी हैं, लेकिन उनमें भी धार्मिक आस्था है। इसलिए उन्हें भी स्नान का अवसर उपलब्ध कराया गया है। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कहा है कांग्रेस का काम ही है आलोचना करना।
एथलीट से पॉवर लिफ्टिर बनी नमी राय ने जीता स्ट्रॉंग वुमन ऑफ़ इंडिया का खिताब
चरणदास महंत ने गंगा स्नान पर कार तंज
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कैदियों के गंगा स्नान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमने भी गंगाजल मंगा कर घर में ही स्नान किया। ऐसा माना जाता है कि गंगाजल से स्नान करने से पाप धुल जाता है। हमारा पाप तो धूल गया। अब रजिस्टर्ड कैदियों का पाप भी धुल गया हो तो उन्हें छोड़ने पर सरकार को विचार करना चाहिए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा है, घृणा अपराध से होना चाहिए अपराधी से नहीं। शायद इसी भाव को महसूस कर गृहमंत्री विजय शर्मा कैदियों के लिए गंगाजल लेकर आए। लेकिन अब गंगा स्नान से पाप धुलने की मान्यता ने सियासत गरमा दी। यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष कहते नजर आ रहे हैं। अगर स्नान से कैदियों के पाप धुल गए तो उन्हें छोड़ने पर भी विचार करना चाहिए। बहरहाल वार पलटवार और सियासत के बीच कैदियों ने गंगा स्नान का पुण्य जरूर अर्जित कर लिया है।