KATAK NEWS. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए टिकट्स की बिक्री बुधवार 5 फरवरी से शुरू हुई है। टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते भीड़ अनियंत्रित हो गई।
ये भी पढ़ें: 18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी
बता दें, भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज खेलने जा रही है। 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि 9 फरवरी को दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
9 फरवरी को होने वाले मैच को स्टेडियम में देखने के लिए आज टिकट्स की बिक्री 5 फरवरी से शुरू हुई तो टिकट खरीदने के लिए फैन्स उमड़ पड़े। देखते ही देखते टिकट काउंटर पर लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। कुछ देर बाद स्थिति ऐसी हो गई कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। जिसके बाद पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।उन्होंने बताया कि घटना ज्यादा बड़ी नहीं थी. कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। भीड़ इतनी अधिक थी कि प्रशंसकों को काउंटर पर पैर रखने में भी परेशानी हो रही थी।

Mile stone Academy Bhilai
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट काउंटर पर व्यवस्थाएं बिल्कुल भी ठीक नहीं थीं, जिसके कारण यह अव्यवस्था फैली। प्रशंसकों का आरोप है कि टिकट खरीदने आए लोगों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। टिकट खरीदने आए लोगों के लिए बाहर निकलने की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई।