KANKER NEWS. सांसद भोजराज नाग के काफिले की तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार तीन युवकों की जान ले ली। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर के चलते फॉलो वाहन में सवार एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुआ है।
Big Breaking : टक्कर ऐसी कि धड़ से अलग हो गया सिर, माजदा गाड़ी से टकराई थी स्कूटी
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अंतागढ़ लौट रहे थे तभी पोड़गांव के पास काफिले में शामिल बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
घटना के बाद सांसद भोजराज नाग खुद भी अंतागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। अंतागढ़ एसडीओपी शुभम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दुर्घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
इधर नेशनल हाइवे पर भी बड़ा हादसा
नेशनल हाईवे-30 पर कोड़ेजूँगा चौक एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। दुर्घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान प्रीत राम कोर्राम के रूप में हुई
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान प्रीत राम कोर्राम, ग्राम उसेली निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी मोटरसाइकिल से कांकेर से ग्राम कोड़ेजूंगा की ओर जा रहा था, इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 700 से भिड़ंत हो गई।