BHILAI NEWS. भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल की कैंटीन में कल दोपहर जिस ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। आज उसकी मां ने अपने बेटे के शव को लेने से इनकार कर दिया। मृतक विजय नायर की मां का कहना है कि उसका बेटा घर में कमाने वाला एकलौता ही था और वह खुद बीमार रहती है। जब तक ठेका कंपनी उसे सही मुआवजा और पेंशन नहीं देगी वह अपने बेटे का शव नही लेंगी।
वहीं इस मामले में बीएमएसके संयुक्त महामंत्री हरिकिशन ने बताया कि ठेका कंपनी को अपने यहां श्रमिक को नौकरी देने से पहले ईएसआई, बीमा, पेंशन, पीएफ जैसी सुविधा देनी होती है।
लेकिन मृतक विजय के मामले में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे ईएसआई या पीएफ जैसी सुविधा मिलती थी। उन्होंने कहा कि जिंदा रहते ठेकेदार ठेका श्रमिकों का शोषण करते हैं लेकिन उनकी मौत के बाद भी उन्हें सही मुआवजा नहीं मिलता।
उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को सही मुआवजा दिया जाए। इधर इस मामले में बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी और स्वयं ठेकेदार कुछ भी कहने से बचते रहे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने मृतक के परिवार को 50 हजार मुआवजा देने की पेशकश की थी।
लेकिन मृतक की मां ने उसे ठुकरा दिया और वापस चली गई। यूनियन के लोगों ने बताया कि फिलहाल मृतक का शव मर्चुरी में रखा गया है। अब कल मुआवजे और पेंशन के फैसले के बाद ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पूर्व विधायक जुनेजा की मांग…ऊपर से नीचे तक बदलो संगठन, कांग्रेस ने भेजा नोटिस