BINA NEWS. मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राज्य के दूसरे सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को अचानक अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बलिया से होकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल भारी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते ट्रेन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन को भी खाली करा दिया गया।
कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना की जानकारी पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मिली तो तुरंत ही सागर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। वहीं सूचना के आधार पर बीना स्टेशन को खाली कर दिया गया, जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए। सूचना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई और रेलवे स्टेशन को भी सुरक्षा के चलते खाली कराया गया।
ये भी पढ़ें : अब चोरी की शिकायत पर थाने की मुहर नहीं आएगी काम, बदले गए नियम
बम स्क्वॉट मौके पर
ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद बीना स्टेशन पर ट्रेन के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। तो वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और ट्रेन की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान, यात्रियों को भी ट्रेन से बाहर निकाला गया और ट्रेन के साथ-साथ पूरे स्टेशन को खाली कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, ताकि इस मामले में सुरक्षा की कोई कमी न रहे।
बताया गया कि सागर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई और पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही एक्शन मोड में आ गए। पूरे घटनाक्रम के दौरान, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कोई खतरा न हो, ऐसा उन्हें आश्वासन दिया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आखिर सूचना देने वाला व्यक्ति कौन था और उसकी मंशा क्या थी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस प्रकार की अफवाह या झूठी सूचना से बचने के लिए रेल प्रशासन मामले को लेकर काफी सक्रिय है और जल्द ही सच्चाई का पता लगाने का प्रयास जारी है।
घंटे भर चली छानबीन
सूत्रों की माने तो इस मामले की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद बम स्क्वॉड ने यह पुष्टि की है कि कामायनी एक्सप्रेस में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इस दौरान करीब दो घंटे ट्रेन बीना में खड़ी रही। जांच के बाद, स्टेशन को फिर से सामान्य स्थिति में लाया गया। जिसके यात्री अपने निर्धारित स्थान पर यात्रा करने के लिए रवाना हो गए। इस घटना से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन रेल प्रशासन ने अपनी सक्रियता से स्थिति को जल्द ही काबू कर लिया।