NEW DELHI NEWS. देश के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) में जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी के पद पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस वैकेंसी के लिए आईबीपीएस द्वारा आवेदन पत्र सब्मिट कराए जा रहे हैं। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी www.bharatpetroleum.in या सीधे ibpsonline.ibps.in जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बीपीएससी की इस वैकेंसी में आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2025 है।
वहीं, भारत पेट्रोलियम जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी की वैकेंसी डिटेल्स जारी नहीं की गई है। जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बी.एससी केमिस्ट्री की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। कैमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी भी इसके लिए योग्य हैं।
ये भी पढ़ें: 46 साल में दिखी ऐसी भीड़, जो दबे, वे उठे नहीं…जानिए दिल्ली भगदड़ में 18 मौतों की पूरी कहानी
इसके साथ अभ्यर्थियों के पास 5 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं सेक्रेटरी के पद के लिए बैचलर डिग्री न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं में अंक प्रतिशत 70 प्रतिशत होने चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए यह 65 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की 49 नगर पालिकाओं में से 35 पर भाजपा लहराया भगवा, कौन कहां बना अध्यक्ष.. जानिए सीटवार रिजल्ट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 29 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में नियमानुसार छूट दी गई है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी 30,000 से 1,20,000 रुपये प्रति माह तक होगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने कांग्रेस से छीना 10 निगम, रायपुर से मीनल चौबे की रिकॉर्ड और दुर्ग में प्रचंड जीत…जानिए कौन कितने वोटों से जीता
इन पदों के लिए स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। फॉर्म अप्लाई करने के लिए सामान्य/ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1180/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को फीस में छूट दी गई है।