RAIPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण और वोटिंग के ठीक बाद 18 कांग्रेसियों का निष्कासन रद्द करने को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज एक बार फिर ऊपर से लेकर नीचे तक संगठन ने बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि वे हाई कमान तक अपना संदेश भिजवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : 5 साल की मासूम ने ड्राइंग बनाकर खोला मां की हत्या का राज
नगरीय यह पूछने पर कि अगर इसके बाद भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन में बदलाव नहीं किए गए तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो राजीव भवन जाना बंद कर देंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा।
Big Breaking : बम की सूचना पर बीना रेलवे स्टेशन पर रोकी गई कामायनी एक्सप्रेस, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन
इधर प्रदेश कांग्रेस ने कुलदीप जुनेजा के इस बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने इस संबंध में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस संगठन को बदलने का निर्णय हाईकमान का होता है।
हार के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। जीते तो सभी की वजह से जीते और हारे तो सभी की वजह से हारे। कुल मिलाकर विधानसभा में हार के बाद नगरीय निकाय चुनावों में मिली करारी हार से कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। कल तक जो जिन नेताओं की वाह-वाही कर रहे थे, वही अब अपने नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं।
इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कुलदीप जुनेजा एक चतुर राजनीतिज्ञ हैं। उनको समझ में आ गया कि अब कांग्रेस में कुछ रहा नहीं इसलिए वह राजीव भवन नहीं जाने की बात कह रहे हैं।