DEHRADUN NEWS. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों वरुण प्रमोद कुमार बागला और मानसी वरुण बागला पर 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरुषि अभिनेत्री के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी है। उन्होंने देहरादून के कोतवाली थाने में प्रोड्यूसरों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना और धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।
आरुषि निशंक की “हिमश्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड” नाम से फिल्म निर्माण कंपनी है। जो फिल्मों के निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में काम करती हैं। उनका आरोप है कि
दोनों प्रोड्यूसर ने पहले तो खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया और कहा कि वो “आंखों की गुस्ताखियां” फिल्म बना रहे है। इस फिल्म के लिए उनको मुख्य भूमिका के लिए एक अभिनेत्री की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा कि इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी भी अहम् किरदार निभा रहे है।
आरुषि ने बताया कि निर्माता ने कहा कि अगर वो इस फिल्म में 5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करती है तो न सिर्फ उन्हें यह रोल मिलेगा बल्कि फिल्म के कुल मुनाफे में से 20 फीसदी हिस्सा भी उन्हें मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि उनको फिल्म में उनका किरदार पसंद नहीं आता तो उनके द्वारा दी गई पूरी रकम 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस कर दी जाएगी।
आरुषि ने बताया कि वो इनकी बातों में आ गई और 09 अक्टूबर 2024 को MOU भी साइन कर दिया। और अगले ही दिन यानी 10 अक्टूबर 2024 को आरुषि ने प्रोड्यूसर को 2 करोड़ रुपए भी दे दिए। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर 19 नवंबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 और 30 अक्टूबर 2024 को 4 करोड़ रुपए ठग लिए।
आरुषि का कहना है कि पहले तो प्रोड्यूसरों ने स्क्रिप्ट फाइनल नहीं की फिर बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। और जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो उनको बताया गया कि उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को ले लिया गया है। इतना ही नहीं, निर्माताओं ने फिल्म की टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटोपोस्ट की, जिसमें न तो उनका नाम लिखा गया और न ही उनकी तस्वीर लगाई गई।
आरुषि ने प्रोड्यूसरों पर आरोप लगाया कि पैसे वापस मांगने पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं प्रोड्यूसरों ने उनके गढ़वाली होने का मजाक भी उड़ाया।
एसपी सिटी देहरादून प्रमोद कुमार ने जानकारी डेटरे हुए बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।