RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के 174 नगरीय निकायों में चुनाव कराए गए। कई जगह अव्यवस्था और खामियों की शिकायतें मिली। अब इसमें एक और कड़ी जुड़ गई है। आज शाम 7 बजे के करीब ये डाटा जारी किया गया, लेकिन इसमें भी बड़ी गंभीर लापरवाही या गड़बड़ी उजागर हो गई। रिपोर्ट में कोटा नगर पंचायत में 138 फीसदी मतदान होना बता दिया गया, वहीं नवागढ़ नगर पंचायत में भी 103.56 प्रतिशत मतदान दिखाया गया।
कल नगरीय निकायों के चुनाव हुए, नगरीय क्षेत्र हैं, इसलिए इतना तो माना ही जा सकता है कि यहां संचार के साधन होंगे। मोबाइल फोन होंगे, इंटरनेट होंगे। मतदान दल भी किसी नक्सली क्षेत्र की बाधा के बिना उसी रात या सुबह तक वापस लौट आए होंगे। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग को प्रदेश के तमान नगरीय निकाय, जहां चुनाव संपन्न हुए, उसका फाइनल डाटा जारी करने में 24 घंटे का वक्त लग गया।
ये भी पढ़ें : सांसद के खिलाफ पुलिस परिवार, भोजराज नाग के विरुद्ध FIR को थाने पहुंचे पुलिस परिवार
पहले जो रिपोर्ट जारी हुई, उसमें कोटा नगर पंचायत में 138 फीसदी मतदान होना बता दिया गया। यहां कुल मतदाता 7901 बताया गया और डाले गए वोट की संख्या 10903 बताई गई, यानी 138 फीसदी वोटिंग। उसी तरह नवागढ़ नगर पंचायत में भी 103.56 प्रतिशत मतदान दिखाया गया। यहां कुल मदाताता की संख्या 7018 बताई गई, और डाले गए कुल वोट की संख्या 7268 दिखाई गई। यानी 103 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग।
जब ये गड़बड़ी सामने आयी और राज्य निर्वाचन आयोग के सीनियर अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई, तो उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़े को डीलिट कर दिया गया। फिर थोड़ी देर बात नया आंकड़ा जारी किया गया।
नए आंकड़े में कोटा नगर पंचायत में दर्ज मतदाता की संख्या 7901 की जगह 15603 बताई गई। इस तरह नए आंकड़े में वोटिंग परसेंटेज 69.88 बताई गई। उसी तरह, नवागढ़ नगर पंचायत को लेकर भी नया आंकड़ा जारी किया गया।
नए आंकड़े में यहां डाले गए वोट की संख्या 5994 बताई गई है, जबकि पहले यह संख्या 7268 बताई जा रही थी। यानी अब 103.56 की जगह 85.41 फीसदी मतदान प्रतिशत दिखाया गया है। आयोग इसे लिपिकीय त्रुटि मान रहा है।
ये भी पढ़ें : बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर मौत