RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने ही पूर्व विधायक का पोस्टर जलाया है। गलत बयानी और चुनाव में भितरघात करने के आरोप में भगत सिंह चौक पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का पोस्टर जलाया गया है। प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने कुलदीप जुनेजा के निष्कासन की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण और वोटिंग के ठीक बाद 18 कांग्रेसियों का निष्कासन रद्द करने को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बीते दिन एक बार फिर ऊपर से लेकर नीचे तक संगठन ने बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि वे हाई कमान तक अपना संदेश भिजवा चुके हैं । यह पूछने पर कि अगर इसके बाद भी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन में बदलाव नहीं किए गए तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो राजीव भवन जाना बंद कर देंगे ।
भगवान से मिलाने का झांसा देकर पर्स में रखवा लिए महिलाओं के गहने, बीच सड़क युवक ने की लूट
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा । वहीं प्रदेश कांग्रेस ने कुलदीप जुनेजा के इस बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किया है। इस संबंध में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। इधर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार कुलदीप जुनेजा को पार्टी से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट