RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन कांग्रेस विधायकों के हंगामे से शुरू हुआ। सत्र शुरू होते कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के रेकी वाले मामले को लेकर प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में नारेबाजी करने लगे। स्पीकर रमन सिंह के मना करने के बाद भी कांग्रेस विधायक राज्य सरकार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप लगाते रहे।
सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारे भी लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। राज्य सरकार रेकी कराना बंद कराए। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे लगातार नारे भी लगाते रहे। इस हंगामे के बीच स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद भी विपक्षी सदस्य गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी करने लगे।
ये भी पढ़ें: इस बार NEET UG से आयुर्वेद और होम्योपैथी में होगा प्रवेश, मई में होगा Exam, इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इस पर कार्यवाही करते हुए विपक्षी सदस्यों को निलंबित करते हुए सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया। हालांकि, कुछ देर बाद निलंबन रद्द भी कर दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस के जनपद व जिला पंचायत अध्यक्षों को भाजपा प्रलोभन दे रही है। इसके साथ जासूसी भी कराई जा रही है। दरअसल, PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर रेकी का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई इनामी बड़े माओवादी भी शामिल
इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में कांग्रेस विधायकों की बैठक भी रखी गई। बैठक में PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए। यहीं पर रणनीति बनी की प्रश्नकाल में ही रेकी मामले को उठाना है।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गंदी गालियां, अब पुलिस ढूंढ रही गालीबाज को
वहीं, दीपक बैज के घर रैकी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है, यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19,762 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास, पूर्व CM ने कहा-आंकड़ों में कलाबाजी
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ईडी के अफसरों के घुसने को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेताआें ने इसे सीधे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बैठक में ईडी के खिलाफ हमलावर होने की रणनीति तैयार की गई है। इसके लिए कांग्रेस विधानसभा घेराव करने की तैयारी में भी है। लेकिन इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। बताया गया है कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के आने की भी संभावना है। गुरुवार देर रात हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, मलकीत गैदू , शिव डहरिया, उमेश पटेल, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा आैर अनिला भेड़िया माैजूद थे।