RAIPUR NEWS. रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे भारतीय जनता पार्टी की प्रचार की रणनीति से दुखी है। उन्होंने आज आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि मुझे दुख है कि हमारे विपक्ष के जो लोग मैदान में है उन्होंने मर्यादा को तोड़ा है । भारतीय जनता पार्टी ने एक नारी के सम्मान पर प्रहार करने की कोशिश किया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में मेरे बारे में ऐसे पोस्टर और मीम बनाये गये जो एक नारी के लिये पीड़ादायक था। मेरा बुर्का पहनाकर कार्टून बनाया गया। मेरी व्यक्तिगत आस्था पर प्रहार करने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। मैंने मेरी पार्टी ने हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से सकारात्मक तरीके से चुनाव अभियान चलाया। हमें संतोष है कि हमारी तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान पूरे चुनाव अभियान के दौरान मर्यादाओं और संस्कारों का पूरा ध्यान रखा गया।
उन्होंने कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमारे विपक्ष में जो उम्मीद्वार खड़ी हैं वे भी महिला है। अतः हमने अपने चुनाव अभियान की गरिमा को गिरने नहीं दिया। कभी भी कोई व्यक्तिगत प्रहार हमारी ओर से नहीं किया गया। हम जनता की लड़ाई रायपुर के विकास की लड़ाई, वैचारिक प्रतिबद्धता की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा झूठ के बिना पर चुनाव लड़ रही है। 15 साल सरकार में थे तब सड़क चौड़ीकरण की याद नहीं आई। 1 साल से सरकार में है कोई प्रयास नहीं किया। शहर में जो चौपाटी बनी है उसको तोड़ रहे। वार्डो के चौपाटी बनाने की बात कर रहे। हमर अस्पताल का नाम बदलकर मोर अस्पताल करने की बात कर रहे। भाजपा राज में रायपुर में अपराध बढ़ गया। महिलाएं असुरक्षित है। लूट, डकैती, गोलीबारी हो रही है। भाजपा को सबक सिखाने जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।
उन्होंने कहा कि अगर दीप्ति दुबे महापौर बनती हैं तो 4 महीने के अंदर शारदा चौक से लेकर तत्यापारा चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के सवा साल की नाकामी को जनता देख रही है और झेल रही है । उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि वो राजनीति को किस मुकाम पर ले जाना चाहते हैं । भाजपा ने राजनीतिक सुचिता को खत्म कर दिया है । भाजपा के नेता सत्ता के मद में मदांत हो गए हैं ।