RAIPUR NEWS. राजिम कुम्भ कल्प के बीच आज यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल महाकुम्भ में शाही स्नान के लिए रवाना हो गया है। प्रयागराज में स्नान करने राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक गए हैं। छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे हैं।
जाने से पहले एयरपोर्ट पर सीएम साय ने कहा कि संगम में स्नान कर सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का न्योता दिया था। हम सब उनका धन्यवाद करते हैं. वहां छत्तीसगढ़ का पवेलियन लगा है, जहां छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें: KINGDOM का टीजर रिलीज…मौत के तांडव में देवरकोंडा का पुनर्जन्म दिखेगा, रूह कंपा देगा इस एक्टर का डायलॉग
कांग्रेस विधायकों के महाकुंभ जाने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कुछ विधायक हम लोगों के साथ जा रहे हैं। इस दौरान सीएम साय की पत्नी कौशल्या देवी साय ने प्रयागराज जाने को लेकर कहा, प्रयागराज की भूमि को वंदन करने जा रहे हैं। नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ वापस आएंगे और नए विश्वास के साथ अपने आस्था को आगे बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं, बिलासपुर हाईकोर्ट ने दिए पति को रिहा करने के आदेश
उन्होंने कहा कि मां गंगा से सीएम साहब के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता से मुख्यमंत्री रात के दो बजे तक मिलते रहते हैं, छत्तीसगढ़ की जनता से उनका मिलना कायम रहे, सीएम की एनर्जी बनी रहे, यही प्रार्थना करेंगे।
ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग की गंभीर लापरवाही, दो नगर पंचायतों में 100 फीसदी से अधिक मतदान बताया
सीएम साय ने सोशल मीडिया पर सीएम साय ने फोटो के साथ एक पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई॥ तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।