AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के मैनपाट और सीतापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब नतीजे सबके सामने आ चुके हैं। जहां दोनों ही जनपदों यानी मैनपाट और सीतापुर को मिलाकर डीडीसी यानी 4 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा के किसी भी अधिकृत उम्मीदवारों का खाता भी नहीं खुला है, जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की एक सीट में जीत हुई है।
बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पियासो मनसुख बाई विजयी रही, तो वहीं कांग्रेस ने डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 और 14 से किसी को भी अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था, लेकिन यहां से कांग्रेस विचारधारा के 02 उम्मीदवार निर्मल कुजूर और रतनी नाग विजयी रहे हैं।
वहीं डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 12 से कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन न मिल पाने से बागी बने शिवभरोष बेक ने अपनी जीत दर्ज की है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 14 से कांग्रेसी विचारधारा की ही निर्दलीय प्रत्याशी रतनी नाग ने चुनाव जीता है।
वहीं नतीजे सामने आने के बाद सीतापुर पहुंचे पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अपने निज निवास में डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 11 से कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी पियासो मनसुख बाई को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जेल से निकले देवेंद्र यादव पर फिर FIR, इन नेताओं पर भी केस…जानें क्या है मामला
वहीं डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 13 से कांग्रेसी विचारधारा के निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल कुजूर को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी है। पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित डीडीसी और सरपंचों सहित पंचों को बधाई दी है।
वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि सीतापुर और मैनपाट के चारों डीडीसी सीटों पर बीजेपी के किसी भी समर्थित उम्मीदवारों का चुनाव न जीत पाना उनके लिए निराशाजनक है। जबकि कांग्रेस समर्थित और कांग्रेस विचारधारा के ही सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है मैं सभी को बधाई देता हूं।
जेल में अरबपति की बेटी को ना खाना, ना नहाने को पानी, हत्या का आरोप भी निकला झूठा
साय सरकार का किसानों पर फोकस, नए और गुणवत्ता युक्त बीज देगी…कैबिनेट में ये फैसले भी