RAIPUR NEWS. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने आज रायपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक में चुनावी घोषणा पत्र, प्रचार प्रसार की रणनीति को लेकर चर्चा हुई और पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र तैयार है जिसे कल जारी किया जाएगा।
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने अपने इस दौरे के दौरान चुनावी तैयारी का जायजा लेने और जिम्मेदारी सौंपने के उद्देश्य से रायपुर के साथ साथ बिलासपुर और दुर्ग संभाग के पदाधिकारी की भी बैठक ली। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। जिसमें भूपेश सरकार के 5 साल के घोटाले, भ्रष्टाचार वादा खिलाफी का जिक्र होगा।
ये भी पढ़ें : भिलाई की ग्रीन वैली कॉलोनी में महिला गॉर्ड संग 4 युवकों की झूमाझटकी, छेड़खानी… गिरफ्तार
इसके अलावा प्रदेश के हर वर्ग के लोगों मिले सुझाव को शामिल किया जाएगा। नगर निगमों और पंचायतों को किस तरह से आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए, इसका भी उल्लेख भाजपा की घोषणा पत्र में होगा।
Video ये भी देखें
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीनल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, सहित प्रदेश उपाध्यक्ष, संभाग प्रभारी, विधायक, जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Video भी देखें
बता दें कि आज ही नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार वादा खिलाफी वाली साय सरकार के खिलाफ यह जनता का आरोप पत्र है।
उन्होंने कहा कि एक साल में जनता हुई बदहाल, भाजपाई सत्ताधीश हुए मालामाल। उन्होंने साय सरकार को कठपुतली की सरकार भी बताया है।
Video भी देखें