NEW DELHI NEWS. देश-दुनिया में अब टेक्नोलॉजी लगातार अपग्रेड हो रहा है। इस बीच, चाइनीज सर्च इंजन जायंट Baidu ने अपने AI Chatbot को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी 1 अप्रैल से Ernie Bot को सभी यूजर्स के लिए फ्री करने जा रही है। Baidu अपने AI चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए फ्री करना चाहती है। दरअसल कंपनी इसकी मदद से टेक्नोलॉजी में एडवांस और ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने जा रही है।
Baidu की तरफ से WeChat पर इसको लेकर जानकारी शेयर की गई है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार Ernie Bot को सबके लिए फ्री किया जा सकता है। खास बात है कि यूजर्स अब इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ये फ्री होगा। कंपनी का ये फैसला कई अन्य कंपनियों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि एक तरफ अन्य AI प्लेटफॉर्म DeepSeek की काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी एक लाख से ज्यादा, लेकिन इस तारीख तक ही कर सकते हैं आवदेन
Open AI का एडवांस सिस्टम भी एक तरफ AI मार्केट में टक्कर दे रहा है। लेकिन इसके मुकाबले DeepSeek की सर्विस काफी सस्ती है। ChatGPT के आने से पहले ग्लोबल मार्केट में Baidu का एक तरफा कब्जा था। लेकिन धीरे-धीरे यूजर्स ChatGPT पर शिफ्ट होना शुरू हो गए थे। इसके बाद कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही थी।
ये भी पढ़ें: 46 साल में दिखी ऐसी भीड़, जो दबे, वे उठे नहीं…जानिए दिल्ली भगदड़ में 18 मौतों की पूरी कहानी
अब कंपनी की तरफ से रणनीति में बदलाव किया जा रहा है। Baidu खुद भी ऐसा मानता है, यही वजह है कि कंपनी ने कहा कि उसका लेटेस्ट वर्जन Open AI के GPT-4 को सीधी टक्कर देने वाला है। जबकि Baidu अपने यूजर बेस में काफी पीछे है। वहीं Open AI इस दौड़ में बहुत आगे नजर आता है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की 49 नगर पालिकाओं में से 35 पर भाजपा लहराया भगवा, कौन कहां बना अध्यक्ष.. जानिए सीटवार रिजल्ट
बता दें कि चाइनीज AI टेक्नोलॉजी DeepSeek पर आरोप लगे थे कि चीन इसकी मदद से साइबर जासूसी और डेटा प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहा है। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि DeepSeek अपना सारा डेटा चाइनीज सर्वर पर सेव करता है और इसका एक्सेस चीन के हाथ में है। यानी किसी भी यूजर का डेटा अगर चीन को हासिल करना हो तो उसे संघर्ष नहीं करना होगा।