BHILAI NEWS. महाशिव रात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के भिलाई में बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी। यह आयोजन मध्य भारत के बड़े आयोजनों में शामिल हो गया है। इस बार छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अलावा प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री व अन्य लोग बाबा की बारात में शामिल होंगे।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाला यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा आयोजन बन चुका है। बाबा की बारात का नजारा अनोखा, अद्भुत और आश्चर्यजनक दृश्यों वाला होता है। समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि इस बार बाबा की बारात पिछले सालों की तुलना में और भी ज्यादा खास होगी। पिछले सालों में तुलना में झांकियों की संख्या बढ़ाई गई है।
भगवान से मिलाने का झांसा देकर पर्स में रखवा लिए महिलाओं के गहने, बीच सड़क युवक ने की लूट
बाबा की बारात में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के अलावा उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी बाराती के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा सेलिब्रिटी भी बाबा की बारात में झूमते दिखाई दे सकते हैं।
दया सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व पूरे मानव जगत के लिए सबसे बड़ा पर्व है। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। निमंत्रण पत्र अतिथियों को दिए जा रहे हैं। बारात में पुलिस और प्रशासन के अफसरों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी अरुण देव गौतम भी बाबा की बारात में शामिल हो सकते हैं।
महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट