C0LOMBO NEWS. चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद दोनों टीमों का एक बार फिर मुकाबला होगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस साल सितंबर में भारत-पाकिस्तान के बीव फिर भिड़ंत देखने को मिलेगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने टी20 फॉर्मेट वाले आगामी एशिया कप के लिए सितंबर का समय तय किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जो सितंबर के दूसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह के बीच आयोजित किए जा सकते हैं।
इस मुकाबले में आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जिससे उनके बीच कम से कम एक मुकाबला तो तय है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और उसके बाद फाइनल होगा।
ये भी पढ़ें: PCC चीफ दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप, विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का हंगामा, नारेबाजी करते पहुंचे गर्भगृह, निलंबित
इस फॉर्मेट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना है। मेजबान भारत, लेकिन टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर: एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन राजनीतिक हालात को देखते हुए टूर्नामेंट यूएई या श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।
एसीसी ने निर्णय लिया है कि भारत या पाक को उसके किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने पर वह इवेंट न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, क्योंकि दोनों देश एक-दूसरे के घरेलू मैदान पर खेलने से बचते हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो चुका है।
बता दें कि टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे। इस दौरे के बाद से अब तक पाकिस्तान में भारत ने एक भी मैच नहीं खेला है।
पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।