RAIPUR NEWS. बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल से रिहा हुए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर फिर से एफआईआर दर्ज हुई है। उनके समर्थकों ने रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाया था, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था। पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए देवेंद्र यादव समेत 16 नेताओं पर एफआईआर दर्ज की। हाला कि इस घटना में धक्का-मुक्की और बैरिकेडिंग तोड़ने का मामला भी सामने आया है।
बलौदाबाजार हिंसा में रायपुर जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई के बाद सड़क पर जश्न मनाना कांग्रेस नेताओं को काफी महंगा पड़ गया है। शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर रिहाई के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा जश्न मनाने के मामले में गंज थाना क्षेत्र में एफआइआर दर्ज की गई है।
दर्ज की गई इस एफआइआर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, पीसीसी महामंत्री सुबोध हरितवाल और अन्य 13 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को देवेंद यादव की रिहाई हुई। इसके बाद सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। रोड जाम कर दी गई। तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक यही हाल रहा। जैसे ही देवेंद्र बाहर निकले इस दौरान सभी धक्का मुक्की करने लगे, पुलिस से धक्का मुक्की हुई। बेरीकेटिंग को भी तोड़ दिया गया। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई है। बाहर निकलने के बाद देवेंद्र यादव ने बीच रोड में का पर खड़े होकर 20 मिनट तक भाषण बाजी की।
जेल में अरबपति की बेटी को ना खाना, ना नहाने को पानी, हत्या का आरोप भी निकला झूठा
एफआईआर में इन नेताओं के नाम शामिल हैं—
1. देवेंद्र यादव (कांग्रेस विधायक)
2. सुबोध हरितवाल (पीसीसी महामंत्री)
3. शांतनु झा
4. आकाश शर्मा (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष)
5. शोएब ढेबर
नारायणपुर जिले की शानदार उपलब्धि, नीति आयोग ने दिया 10 करोड़ रुपये का इनाम
6. अतीक मेमन
7. फराज
8. फरदीन खोखर
9. अनवर हुसैन
10. शेख वसीम
11. नीता लोधी
12. बाबी पांडे
13. शिबली मेराज खान