BOLLYWOOD NEWS. अभिनेता अक्षय कुमार की एक और फिल्म धमाल मचाने आ रही है। अक्षय जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आती रहती है और अब इसकी कहानी से जुड़ा अपडेट सामने आया है। ‘हाउसफुल 5’ सिर्फ इस फ्रेंचाइज की नहीं, बल्कि अक्षय और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है। यह भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म होगी।
बताया जा रहा है कि इसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड होने वाली है, लेकिन ये कोई गंभीर फिल्म नहीं होगी। निर्माताओं ने इसे बड़े मजेदार अंदाज में बनाया है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि क्रूज पर एक हत्या हो गई है और दो को छोड़कर इस फिल्म में जितने भी कलाकार हैं, वो शक के घेरे में हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का पंचायत चुनाव खत्म, CM साय ने इस बूथ में किया मतदान, पेंड्रा में सचिव निलंबित
फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस बने हैं जो हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे। ये अलग तरह की कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। वह इससे पहले ‘दोस्ताना’ बना चुके हैं। बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ की कहानी और प्लॉट क्या है, वो रिवील हो गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 मार्च को पेश होगा इतने करोड़ का बजट, स्पीकर ने कहा- मैनेजमेंट के गुर सीखेंगे मंत्री-विधायक, विदेश में होगी ट्रेनिंग
एक रिपोर्ट के अनुसार ‘हाउसफुल 5’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाली है। फिल्म में एक बड़े क्रूज पर एक कत्ल हो जाता है और सभी एक्टर्स उस मर्डर केस के शक के घेरे में हैं। क्रूज पर 2 पुलिसवाले हैं, जो इस केस को सॉल्व करते दिखेंगे। अब असली कातिल कौन है, इसकी छानबीन के साथ-साथ दर्शकों को खूब सारे मजाक-मस्ती भरे सीन देखने को मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा CM को पत्र, लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या पर कठोर कानून बनाने की मांग
यह मर्डर मिस्ट्री मस्ती के साथ सॉल्व होने वाली है, जो दर्शकों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देगी। साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह, सौंदर्या, रंजीत, चंकी पांडे और जॉनी लीवर लीड रोल में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: बाढ़ के बाद इतनी पड़ी ठंड की जम गया पानी, VIDEO ने उड़ाए होश
बता दें कि हाउसफुल’ के अब तक 4 पार्ट्स आ चुके हैं और सभी को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। अब इस हिट मूवी का पांचवा पार्ट आ रहा है, जो मल्टीस्टारर है। इस फिल्म के बजट से लेकर इसकी स्टोरी और प्लॉट पर बड़ी जानकारी सामने आई है, सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। इस तरह की फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से ‘हाउसफुल 5’ के लिए यही स्टोरी लाइन चुनी गई है।