RAIPUR NEWS. प्रदेश के आयुर्वेद व होम्योपैथी कॉलेजों में संचालित यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी के माध्यम ही होगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर अन्य कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस संबंध में संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) की ओर से सूचना जारी की गई है।
पिछले कुछ वर्षों से नीट के माध्यम ही इन कोर्स भी एडमिशन होते हैं। जानकारों का कहना है कि नीट यूजी के माध्यम एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस समेत चिकित्सा से जुड़े अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन होते हैं। लेकिन बारहवीं देने वाले ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं रहती और आमतौर पर वे समझते हैं कि नीट से केवल एमबीबीएस जैसे कोर्स में प्रवेश होता है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की दफ्तर में ED की धमक, कांग्रेस बोली… साहस है तो डेढ़ सौ करोड़ से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जांच करें
संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ की ओर से प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह सूचना जारी की जाती है। ताकि छात्रों को यह जानकारी भी मिल सके कि इसके माध्यम आयुर्वेद और होम्योपैथी में भी एडमिशन होगा।
ये भी पढ़ें: Shoking News : मोबाइल में पोर्न कंटेंट देखकर 5 वर्षीय मासूम से रेप का प्रयास, असफल होने पर की हत्या
नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, 7 मार्च तक फॉर्म भरे जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से 4 मई को यह आयोजित की जाएगी। पिछली बार इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ से 45213 छात्रों ने आवेदन किया था। जबकि 43873 परीक्षा में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी, 9.1 करोड़ किसानों को लाभ, ऐसे करें चेक…आवेदन की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में 7 आयुर्वेद कॉलेज हैं। इनमें दो शासकीय और पांच निजी कॉलेज हैं। शासकीय कॉलेज रायपुर व बिलासपुर में हैं, इनमें बीएएमएस की 75-75 सीटें हैं। प्राइवेट कॉलेजों में दो राजनांदगांव, एक भिलाई, एक दुर्ग और एक रायगढ़ में है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19,762 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास, पूर्व CM ने कहा-आंकड़ों में कलाबाजी
दुर्ग में 60 और अन्य में बीएएमएस की 100-100 सीटें हैं। प्रदेश में एक निजी होम्योपैथी कॉलेज है। यह रायपुर में है। इसमें बीएचएमएस की 50 सीटें हैं। परीक्षा के बाद ही सीट अलॉटमेंट होगा।