BOLLYWOOD NEWS. संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा और सहा है। विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। चाहे ड्रग्स हो या अंडरवर्ल्ड, संजय दत्त का नाम अक्सर सामने आता रहा है। एक बार तो हालात यहां तक पहुंच गए थे कि अबू सलेम ने संजय दत्त को मारने के लिए 4 शूटर गोवा भेज दिए।
चार दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया पत्नी का गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया
अगर आप संजय दत्त के जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो उनकी बायोपिक संजू देखें। संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। इनमें वास्तव, साजन, खलनायक, अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल है। 18 साल की उम्र तक संजय दत्त ने दुनिया का हर नशा चख लिया था। कहा जाता है कि 6 साल की उम्र में संजय ने अपनी मां नरगिस दत्त के सामने पूरी सिगरेट फूंक डाली थी। संजय दत्त का नाम ड्रग्स और मुंबई बम धमाकों से भी जुड़ा था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उनके पिता सुनील दत्त ने किसी तरह उन्हें नशे की लत से छुटकारा दिलाया और इसके लिए उन्हें कई वर्षों तक कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े।
iPhone 16e से आधी कीमत पर मिल रहा है ये फोन, लेटेस्ट फीचर के साथ आएगा 200 MP कैमरा
संजय दत्त की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। जेल से बाहर आने के बाद उन्हें स्टेज 4 का लंग कैंसर हो गया। हालाँकि, उन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल की। अंडरवर्ल्ड कनेक्शन कारण संजू बाबा की जान पर भी बन आई थी।
बाढ़ के बाद इतनी पड़ी ठंड की जम गया पानी, VIDEO ने उड़ाए होश
सैन जैदी ने अपनी किताब ‘माई नेम इज अबू सलेम’ में संजय दत्त से जुड़ी इस पूरी घटना का जिक्र किया है। यह घटना वर्ष 2001 की है, जब न्यू जर्सी में एक बड़ा बॉलीवुड कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संजय दत्त भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। उस समय अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और छोटा शकील अबू सलेम के खून के प्यासे हो रखे थे। इसी वजह से अबू सलेम जान बचाकर अमेरिका भाग गया था।
आस्था का सम्मान, हुड़दंग पर लगाम… त्योहारों को लेकर सीएम योगी के कड़े निर्देश
जब अबू सलेम को खबर मिली कि संजय दत्त एक इवेंट में शामिल होने के लिए न्यू जर्सी आ रहे हैं, तो उसने संजय दत्त को फोन किया और कहा कि वह उनसे मिलने इवेंट में आएगा। इस पर संजय दत्त ने भी अपनी सहमति। असल में उन दिनों संजय दत्त और अबू सलेम दोस्त हुआ करते थे। इस बात की खबर छोटा शकील को मुखबिर से पता चल गई। इसके बाद उसने अबू सलेम को मारने के लिए पूरी प्लानिंग भी कर ली। जब यह बात अबू सलेम को पता चली तो उसने सोचा कि छोटा शकील को इसकी जानकारी संजय दत्त ने दी है। इससे नाराज होकर उसने संजय दत्त को मरने के लिए 4 शूटर्स भेज दिए थे।
तारीख बढ़ी…रेलवे 32 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, इस तक कर सकेंगे आवेदन
संजय दत्त उन दिनों फिल्म ‘कांटे’ के गाने ‘इश्क समंदर’ की शूटिंग के लिए गोवा गए थे। अबू सलेम ने संजय दत्त को मारने के लिए वहां 4 शूटर भेजे और साफ कहा कि चाहे आप उन्हें एयरपोर्ट पर मारें या गोवा में, संजय दत्त बचना नहीं चाहिए। जब संजय दत्त को इस बारे में पता चला तो वह मौत के डर से कई घंटों तक होटल में अपने दोस्त संजय गुप्ता के कमरे में छिपे रहे। जब उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली तो उन्होंने अबू सलेम के करीबी अकबर खान को फोन किया और उसे पूरी सच्चाई बता दी। तब कही जाकर अबू सलेम ने अपने शूटरों को वापस बुलाया।