BHILAI NEWS. एजुकेशन हब भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने एक बार फिर कमाल कर दिया। कॉलेज के दो दर्जन छात्र और छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया। कॉलेज के कई विभाग और संकाय के छात्र और छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाया। ऐसे होनहार बच्चों को मैनेजमेंट ने कॉलेज बुलाकर सम्मानित किया गया। साथ ही आने वाले educational activities और professional career. के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें: सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बायफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ किया था गैंगरेप
एजुकेशन हब भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो दर्जन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। इसमें कॉलेज के कई विभाग और संकाय के स्टूडेंट्स शामिल है। मैनेजमेंट ने इन सभी होनहार बच्चों को कॉलेज बुलाकर उनको सम्मानित किया।
भिलाई के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 24 स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाया। शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कई पाठयक्रम के परीक्षा परिणामों को घोषित किया गया। इसमें कई नामचीन महाविद्यालयों को पछाड़ते हुए कल्याण कॉलेज के 24 स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की टॉप-टेन लिस्ट में शामिल हुए।
यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में शामिल हुए सभी 24 विद्यार्थियों को मैनेजमेंट ने कॉलेज बुलाया और सभी टॉपरों को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। स्टूडेंट्स का मुंह मीठा कराते हुए कहा गया कि आप लोगों का कल्याण कॉलेज में होना महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। स्नातकोत्तर में शीर्ष स्थान पर रहे प्रवीण्य विद्यार्थियों को आगे अकादमिक क्षेत्र में बढ़ने पीएचडी, नेट, सेट, जे.आर.एफ, पी.एस.सी यू.पी.एस.सी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें: जिम में प्रैक्टिस के दौरान नेशनल खिलाड़ी की मौत, वीडियो में देखिए कहां हुई चूक
इस दौरान प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, समाजशास्त्र के अध्यक्ष डॉ.के.एन.दिनेश, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, केमेस्ट्री के हेड डॉ.नरेश देशमुख, बॉयोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ.सौम्या खरे, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक अंशुल तिवारी सहित अन्य प्राध्यापक, एजुकेशन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कविता वर्मा, सहायक प्राध्यापक मौजूद रहे।
टॉपर स्टूडेंट्स की लिस्ट: