RAIPUR NEWS. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय कर्मचारियों के हितों को लेकर अहम बातें कही हैं। उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
मंत्री ने 6वें वेतनमान के एरियर को लेकर भी कर्मचारियों को राहत देने का आश्वासन दिया। यह घोषणा कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिवेशन सम्मेलन में की गई, जहां उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है।
अरुण साव ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति उनके एजेंडे में शुरू से ही सबसे ऊपर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 353 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने किसी आंदोलन का इंतजार किए बिना इस दिशा में कदम उठाए।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
पदोन्नति और वर्गीकरण में सुधार
मंत्री ने पदोन्नति को अपनी दूसरी प्राथमिकता बताया और कहा कि इसे समय पर पूरा किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 1960 से अब तक नगरीय निकायों का सेटअप रिवाइज नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए नए सिरे से वर्गीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
उन्होंने वित्तीय उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में नगरीय निकायों को 7300 करोड़ रुपये जारी किए गए, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है। इसके अलावा, लंबित वेतन के लिए 51 करोड़ रुपये की राशि भी तुरंत जारी की गई है। मंत्री ने बताया कि एक वर्ष में वेतन के लिए कुल 373 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को उनके अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि कर्मचारियों को समय पर उनका हक मिल सके।
कर्मचारी-अधिकारियों के अधिवेशन सम्मेलन में मंत्री ने स्पष्ट किया कि नगरीय निकायों को सुदृढ़ बनाने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने यह संदेश दिया कि उनकी सरकार कर्मचारी हितैषी है और हर समस्या का समाधान बिना किसी आंदोलन की आवश्यकता के किया जाएगा।