MUNBAI NEWS. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच में आरोपी की पहचान हो गई है।
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 3 बजे सूचना मिली कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हमने जो जांच की है, उसमें चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा था। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा था।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर रात 2 बजे के दरमियान उस समय हुआ, जब वह बांद्रा स्थित अपने घर पर सो रहे थे। हमलावर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा और सैफ के जाग जाने पर सैफ और चोर आमने-सामने आ गए। हाथ में चाकू लिए हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया। हमलावर ने धारदार हथियार से 6 बार वार किया। जिससे सैफ घायल हो गए। सैफ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास जख्म बताए गए हैं। हमले में नौकरानी के भी घायल होने की खबर है। रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: OBC वर्ग को साधने में जुटी भाजपा, नगरीय और पंचायत चुनाव में बड़े पदों पर नजर आएंगे पिछड़ा वर्ग के जन प्रतिनिधि
पुलिस सूत्रों के हवाले से शुरुआती जांच में यह भी जानकारी लगी है कि अज्ञात हमलावर घर में घुसा और घर पर मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ अली खान के बीच में आकर समझाने पर हमलावर ने सैफ पर ही हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: BJP नेता को जूतों का गुलदस्ता, कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत…सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल