RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच X में वार पलटवार हो रहा है। एक तरफ जहां भूपेश बघेल ने रमन सिंह को पार्टी का प्रवक्ता न होकर विधानसभा अध्यक्ष होने का हवाला दिया है तो वहीं रमन सिंह छत्तीसगढ़ महतारी की सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की बात कही है।
इस पोस्ट पर भूपेश बघेल ने लिखा बस याद दिलाना चाहता हूं डॉक्टर साहब की अब आप मुख्यमंत्री नहीं है और ना पार्टी के प्रवक्ता है। अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं। भूपेश बघेल ने लिखा अन्यथा ना लें पर आपका यह हाल आपकी पार्टी भाजपा ने किया है। बहरहाल आपका दायित्व है कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को संरक्षण दें।
जिसके जवाब में रमन सिंह ने फिर लिखा कि ‘विधायक जी पाटन जब भी विषय मेरे छत्तीसगढ़ की सुरक्षा और नक्सली का होगा तब अंतिम सांस तक मैं छत्तीसगढ़ में महतारी के पक्ष में खड़ा रहूंगा। पद चाहे मुख्यमंत्री का हो या विधानसभा अध्यक्ष का। लेकिन मैं हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक के रूप में प्रदेश के हित में अपनी आवाज उठाता रहूंगा।
बहरहाल यह देखना होगा कि प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच जारी यह ट्वीटर वार यहीं पर थम जाएगा या फिर किसी और मामले को लेकर आगे जारी रहता है