BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अपना जलवा बनाकर रखी है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी पुष्पा 2 को हिला नहीं पाई। पहले दिन फिल्म ने 51 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि चौथे दिन घटकर अब 8 करोड़ के आसपास आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने चौथे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं।
फिल्म गेम चेंजर अगा 8.50 करोड़ का कलेक्शन करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 97 करोड़ हो जाएगा। इस हिसाब से 5वें दिन फिल्म 100 करोड़ में एंट्री कर लेगी। गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ कमाए थे। हिंदी में फिल्म ने 7.5 करोड़, तेलुगू में 41 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें: इस तारीख को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित, NTA ने इसलिए लिया फैसला
वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 21.6 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 15.9 करोड़ का बिजनेस किया। हिंदी भाषा की कमाई में ज्यादा फेरबदल नहीं दिखा है। गेम चेंजर ने हिंदी में दूसरे दिन 7.3 करोड़ और तीसरे दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा कमी तेलुगू वर्जन में देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन अविनाश एलिगेंस की छत गिरने के मामले में केस दर्ज, मैनेजर, सुपरवाइजर और ठेकेदार पर होगी कार्रवाई
फिल्म ने जहां पहले दिन 41 करोड़ कमाए। दूसरे दिन कलेक्शन 12.5 करोड़ और तीसरे दिन 6.65 करोड़ ही रह गया। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और Karthik Subbaraj की स्टोरी है। फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं और कियारा आडवाणी फीमेल रोल में हैं।
फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है और राम चरण के डबल रोल हैं। आरआरआर की मेजर सक्सेस के बाद राम चरण की ये पहली बड़ी फिल्म है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस में लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं।