RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में आज वापसी का आज अंतिम दिन है। इस बीच, रायगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शिला साहू ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इससे भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी चुनाव से पहले निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गई है। नामांकन की अंतिम प्रक्रिया के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी शिला पूनम सोलंकी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती नाव है। परिवारवाद और चापलूसी के कारण देश-प्रदेश में कांग्रेस का बंटाधार है। नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शिला साहू ने नामांकन वापिस लिया है। भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
ये भी पढ़ें: क्या महाकुंभ का हादसा एक खतरनाक षडयंत्र का हिस्सा है?
बात दें कि इससे पहले कोरबा नगर निगम में वार्ड नंबर 18 में मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार ने यहां से अंतिम वक्त में अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: चुनाव संचालक के सामने कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, राजनांदगांव में पार्षद टिकट बदलने को अड़े
ये भी पढ़ें: राजामौली की फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने वसूली तगड़ी फीस, बनी भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
रायपुर के शहीद हेमू कलाणी वार्ड में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
शहीद हेमू कालाणी वार्ड की भाजपा प्रत्याशी कृतिका जैन अग्रवाल और कांग्रेस के श्रीनिवास राव के बीच मुकाबला है। वहीं पूर्व पार्षद बंटी होरा के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जहां राव पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के करीबी हैं, वहीं कृतिका भाजपा के कोषाध्यक्ष नंदन जैन की बहन हैं। नंदन जैन ने यह भी बताया कि उन्होंने विधानसभा के लिए कभी दावेदारी नहीं की है। वे हमेशा संगठन के लिए काम करते रहे हैं।