RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ से एयर कनेक्टिविटी लगातार अच्छी होती जा रही है। इसी के साथ रायपुर को सभी शहरों को जोड़ने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इस बीच, प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है कि रायपुर से झारसुगड़ा के लिए नई फ्लाइट शुरू की जा रही है। विमानन कंपनी स्टार एयर की ओर से 2 फरवरी से नई उड़ान शुरू की जा रही है। बता दें कि जयपुर, भोपाल, हैदराबाद समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट चल रही हैं।
कंपनी की ऑपरेशन और कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा और रायपुर का दौरा कर सभी की तरह की सुविधाओं की जांच भी कर ली है। डीजीसीए से अप्रूवल मिलने के बाद टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यही कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही रायपुर से झारसुगड़ा के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी।
बताया जा रहा है कि नई उड़ान का शुरुआती किराया 1299 रुपए होगा। स्टार एयर की ओर से यह ऑफर दिया जा रहा है। अभी यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित होगी।
तय समय के अनुसार नई फ्लाइट झारसुगड़ा से शाम 6.35 को रवाना होकर रात 7.25 को रायपुर पहुंच जाएगी। रायपुर से यही फ्लाइट 7.55 को रवाना होकर 8.45 को झारसुगड़ा पहुंचेगी। इस रूट में 76 सीटर विमान का उपयोग किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस रूट में पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे।