JHANSI NEWS. झांसी में नेताजी द्वारा अपने ही अपहरण की साजिश रचकर परिवार से 5 लाख रुपये की फिरोती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने साजिश का खुलासा करते हुए नेताजी को बांदा से धर दबोचा। पुलिस अब कानूनी कार्यवाही कर रही है।
झांसी में आजाद समाज पार्टी के गरौठा विधानसभा इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र वाल्मीकि ने अपने ही अपहरण की साजिश रचकर परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग ली।
जानकारी के अनुसार यूपी में झांसी जिले के गरौठा विधानसभा इकाई अध्यक्ष धर्मेन्द्र वाल्मीकि के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने खोजबीन शुरू की। जाँच में साजिश का खुलासा करते हुए धर्मेन्द्र को बांदा से बरामद कर लिया। मौठ थाने लाकर मामले का पर्दाफाश कर दिया।
बताते चलें कि झांसी के मौठ थाना अंतर्गत बड़ापुरा मोहल्ला निवासी सतीश कुमार वाल्मीकि राशन डीलर हैं। बेटा धर्मेन्द्र आजाद समाज पार्टी का गरौठा विधानसभा इकाई का अध्यक्ष है। पिता सतीश कुमार वाल्मीकि ने वृहस्पतिवार 16 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया गया था कि उसके बेटा मॉर्निग वॉक के लिए निकला था। वहीं से उसका अपहरण कर लिया गया। व्हाट्सएप के जरिये पाँच लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने नेताजी को जेल भेजकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।