अभय तिवारी
BALODA BAZAR. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम प्रदेश के सभी ब्लॉक में आयोजित किया जाता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज नगर पंचायत पलारी में 24 नए जोड़े आज शादी के बंधन में बंधे।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 35000 रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से स्थानीय विधायक संदीप साहू द्वारा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में आयोजक ने बताया कि कुल 50 हज़ार राशि की सहायता प्रदान की जाती है जिसमे 35000 चेक के माध्यम से नवदम्पत्ति को दिया जाता है। 8000 दुल्हन के श्रृंगार के लिए एवं 7000 विवाह के अन्य कार्यों के लिए खर्च होता है।
ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए इस तारीख तक आवेदन सकेंगे स्टूडेंट्स, इस बार 300 अंकों का होगा Exam
एक नए जोड़े से बात करने पर उन्होंने सरकार की इस योजना के लिए आभार प्रकट किया। वर-वधू ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सरकार की श्रेष्ठतम योजनाओं में से एक बताया। नए जोड़े ने कहा कि जिस प्रकार घर में शादी का आयोजन होता है उसी प्रकार से आयोजकों द्वारा विवाह के सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है।विधायक संदीप साहू ने सभी नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने की बधाई भी दी।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू मौजूद थे। इनके अलावा जिला महामंत्री गोपी साहू, तेलघानी बोर्ड सदस्य रोहित साहू, पूर्व पार्षद न.प. पलारी संतोष देवांगन, पूर्व एल्डरमैन शेरखान, विधायक प्रतिनिधि पिंटू वर्मा, खुसरू बंजारे, खिलेंद्र वर्मा, साधराम साहू, हितेश देवांगन, उषा सोनवानी, घनश्याम वर्मा, एवं अन्य साथी मौजूद रहे
ये भी पढ़ें: कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा बनी मां, शिक्षा विभाग में हड़कंप, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित