BIJAPUR NEWS. पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके सिर में चोट के 15 निशान मिले हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने मुकेश के साथ कितनी बर्बरता की होगी। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश के पेट में लीवर के 4 टुकड़े, गर्दन की हड्डी और 5 पसलियां टूटी मिलीं। इसके साथ ही उसका दिल भी फट चुका था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक इस वारदात में दो से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 12 सालों के अपने कॅरियर में उन्होंने ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा है।
ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती रामठेके ने बताया कि मुकेश चंद्राकर के लीवर के चार टुकड़े थे। पांच पसलियां टूटी थीं। सिर पर 15 फ्रैक्चर थे और उनकी गर्दन टूटी हुई थी। हार्ट में गहरी चोट आई है।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
इधर, पुलिस को मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
1 जनवरी से लापता थे मुकेश चंद्राकर
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।