BIJAPUR NEWS. बीजापुर से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी व ठेकेदार सुरेश चंद्राकार को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य सरकार की गठित SIT ने हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है। गिरफ्तारी की फोटो भी जारी की गई है।
बताया गया कि ठेकेदार सुरेश को हैदराबाद से बीजापुर लाया जाएगा। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जाएगी। SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने की इसकी पुष्टि की है। जानकारी देते हुए SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हैदराबाद हिरासत में लिया है और अब उससे पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
गौरतलब है कि आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार द्वारा बनाई गई सड़क में भ्रष्टाचार किए जाने का खुलासा किया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने मिलकर 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की अंजाम दिया और पत्रकार की डेड बॉडी को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश और पत्रकारों के दबाव के बाद आखिरकार बीजापुर पुलिस ने आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छिपा हुआ था। पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका।
पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून