NEW DELHI NEWS. भारत की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा प्रदाता फर्म सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (INDIA) लिमिटेड (SIS) के बारे में आप अवश्य जानते होंगे। इसकी शुरुआत रविंद्र किशोर सिन्हा ने 1974 में पटना में की थी। उन्होंने कंपनी की शुरुआत दो कमरे से की थी, लेकिन आज यह 1200 करोड़ रुपये से अधिक का साम्राज्य बन चुका है। आज एसआईएस भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में सेवाएं दे रही है। फोर्ब्स के अनुसार, आरके सिन्हा की वर्तमान कुल संपत्ति 8300 करोड़ रुपये है।
आर के सिन्हा ने 1974 में पटना में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विसेज की शुरुआत की थी। एसआईएस कंपनी को एशिया प्रशांत क्षेत्र में मैनपावर सिक्योरिटी व्यवसाय में अग्रणी माना जाता है। जिसमें 3000 कॉर्पोरेट ग्राहक और 36000 से अधिक स्थायी कर्मचारी हैं। कंपनी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में सेवाएं दे रही है। बता दें, SIS को अधिकतम राजस्व आस्ट्रेलिया से प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें: चलता फिरता आश्रम है 40 साल पुरानी एंबेसडर, महाकुंभ का आकर्षण बनी टार्जन बाबा की कार
उन्होंने 1971 में राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की। वे पटना के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से आरके सिन्हा ने एक प्रकाशन में प्रशिक्षु रिपोर्टर के रूप में काम किया।
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने देखी कंगना की ‘इमरजेंसी’, इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी अभिनेत्री
सिन्हा ने फरवरी 1974 में पटना में दो कमरों वाले गैराज में SIS की स्थापना की। उन्होंने बिहार रेजिमेंट में अपने संपर्कों से मुलाकात की और सेवानिवृत्त कर्मियों का विवरण लिया और उन्हें काम करने के लिए राजी किया। SIS की स्थापना के एक वर्ष के भीतर ही कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 250-300 हो पहुंच गई तथा इसका टर्नओवर एक लाख रुपये को पार कर गया।
वित्त वर्ष 2024 में एसआईएस ग्रुप का रेवेन्यू 12261 करोड़ रुपये और EBITDA 585 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। और 284,000 से अधिक कर्मचारी इसमें काम कर रहे थे।