BHILAI NEWS. सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल के मुख्य आतिथ्य व प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व विकास समिति के अध्यक्ष जे एन तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य व गणेश ताम्रकार अध्यक्ष ज्येष्ठ नागरिक कल्याण संघ की अध्यक्षता में परिसर के बाल उद्यान में नव निर्मित सियान सदन लोकार्पित हुआ। इस अवसर पर परिसर के विकास एवं समस्याओं आदि से मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्य अतिथि रजनी बघेल ने गंभीर एवं महत्वपूर्ण समस्याओं को गंभीरता से लेते हुउ उनके निष्पादन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विकास समिति द्वारा सांसद का नागरिक अभिनंदन एवं परिसर का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था। अध्यक्ष जे एन तिवारी द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन कर ससम्मान भेट दिया गया। स्मृति चिह्न गणेश ताम्रकार द्वारा भेंट किया गया। समारोह में मुख्य रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के गुरु नाथ व श्रीमती के गुरु नाथ, डॉ राजशेखर हड्डी रोग विशेषज्ञ सपत्नीक डॉक्टर सुलोचना राव मंच पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, डॉक्टर एसपी त्रिपाठी, पूनम सिंह, दुर्ग भिलाई वरिष्ठ महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महामंत्री गजानन्द साहू उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा बेटे हरीश साथ गिरफ्तार, ED का बड़ा एक्शन
भावना चतुर्वेदी उपाध्यक्ष तथा सोनल सोनीसचिव द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर विशेष योगदान से दिनभर चले रंगारंग कार्यक्रम में अनेक छोटे बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं गीत गायको ने अपने मधुर गानों से प्रोग्राम में समा बांधे रखा। प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
शाम को प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व विकास समिति के अध्यक्ष जे एन तिवारी, समिति के पदाधिकारियों व परिसर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ट से भावना चतुर्वेदी, सोनल सोनी, स्वाति साहू, अनुराधा शैल, अर्चना मिश्रा व अन्य द्वारा सहयोग किया गया। संक्षिप्त भाषण में पुरुषोत्तम साहू ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक्टर बी सिंह, अजीत सिंह, अभियंता कामेश्वर सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, सीए बसंत गुप्ता, जीबी चौधरी, हेम प्रसाद शर्मा, डॉ लालमोहम्मद, जलालुद्दीन, अरविद वर्मा, संतोष मिश्रा व समस्त प्रिय दर्शिनी परिसर निवासीगण उपस्थित रहे। आभार गणेश ताम्रकार ने व्यक्त किया। संचालन डॉक्टर मृदुला चतुर्वेदी ने किया
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, फरार आरोपी रवि मिश्रा गिरफ्तार