BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवारी में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों युवकों का फिलहाल पता नहीं चल सका है कि वह लोग कहां के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि ये युवक राजपुर से कुसमी की तरफ जा रहे थे। सेवारी के पास कार और बाइक समेत दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई । हादसा इतना भीषण था कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाइक सवार दोनों युवक काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में किलर लुक्स में नजर आएंगे शाहिद कपूर, जानिए बॉक्स ऑफिस कब आएगी ये मूवी

एक्सीडेंट के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची युवकों को देखा गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया जाए, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में कार सवारों को मामूली चोट आई हैं। पुलिस की टीम ने कार और बाइक दोनों को जप्त कर लिया है और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: Breaking: IAS के बाद अब 11 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
ये भी पढ़ें: लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेच रहा था डॉक्टर, दो गिरफ्तार, ऐसे शुरू किया था धंधा