RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी आंबेडकर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया। जब दो महिलाएं वार्ड से एक बच्चा चोरी कर फरार हो गई। बहरहाल पुलिस ने आरोपी दो महिलाओं को दबोच लिया है, और बच्चा भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के वार्ड 6 में डोमा आरंग निवासी एक महिला के बीती रात एक लड़का हुआ था जो अपनी मां के पास लेता हुआ था।जिसे आरोपियों दोनों महिलाएं बड़े ही सुनियोजित ढंग से वार्ड में गोद में खिलाने के बहाने वार्ड में लेकर टहलने लगी। तभी बच्चे की मां की आंख लगने पर दोनों महिलाएं बच्चे को चोरी कर अस्पताल से फरार हो गई।
ये भी पढ़ें: 30 दिन बार भी Pushpa 2 की चल रही आंधी, इस रिकॉर्ड से बस इतनी दूर…जानिए कलेक्शन
खबर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस समेत अस्पताल की सुरक्षा में लगे प्राइवेट गार्ड्स हरकत में आए और CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली दोनों महिलाओं के हुलिए के आधार पर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की गई और बस स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन पर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंची। तो रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज के हुलिए से मिलती हुई दिखाई दी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों महिलाओं ने अपना नाम रानी साहू और पायल साहू बताया, जो आपस में मां बेटी बताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव… रायपुर में इन तारीखों को होगी आरक्षण की प्रक्रिया, पंच से अध्यक्ष पदों के लिए चलेगी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रतिनिधि से मारपीट, सरेआम थप्पड़ मारने का वीडियो आया सामने
दोनो महिलाएं रायपुर के तेलीबांधा इलाके की रहने वाली बता रही हैं। दोनो महिलाएं किसी बच्चा चोर गैंग से तो नहीं जुड़ी है, समेत सभी पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हैं, लेकिन इस घटना से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई बड़े सवाल भी खड़े हो रहे है। पुलिस ने दोनो मां बेटी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्जकर कड़ाई से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल बच्चा सकुशल मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने राहत की सांस ली है।