RAIPUR NEWS. शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो गए हैं। कुछ ही देर में कवासी लखमा को ED अधिकारियों की टीम कोर्ट लेकर पहुंचेगी। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेनदेन के सबूत मिले हैं। बता दें कि बीते दो सप्ताह से लखमा से ED पूछताछ कर रही थी।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इसी बीच खबर आई कि पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। अब जल्द ही ED कवासी लखमा और हरीश लखमा को कोर्ट में पेश करेगी। जबकि उनके बेटे हरीश को छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट में जॉब करने का सुनहरा मौका..हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए. Apply करने से पहले जानें पूरा डिटेल
बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पैवेलियन…यहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना फ्री…ऐसे पहुंच सकेंगे
डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
इधर इस मामले में डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान सामने आया है। कांग्रेसी कवासी लखमा के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के समय कवासी लखमा आबकारी मंत्री थे, जब घोटाला चल रहा था तो उन्हें ठग लिया गया। जो लोग इस काम में थे आज उन्होंने उन्हें अकेला छोड़ दिया है, लेकिन जो भी हो कानून तो अपना काम करेगा।