RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को EVM से कराए जाने की चर्चा के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा आरोप लगाया है। भगत ने कहा कि सरकार पूरी तरह से इस चुनाव से डरी हुई है । इसलिए सरकार को बैलेट पर भरोसा नहीं है और वे चुनाव को EVM से कराने पर विचार कर रही है ।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सरकार की कोई बड़ी उपलब्धी नहीं है, जिसे लेकर वे जनता के बीच में जाए। सरकार को पता है कि निकाय चुनाव में उनकी बड़ी हार होने वाली है। इससिए निकाय चुनाव को EVM से कराने पर विचार सरकार करने लगी है ।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बयान से मचा बवाल, राष्ट्र भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं छत्तीसगढ़ में पंजीकृत मजदूरों की संख्या कम होने पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा की सरकार बेरोजगारी को बढ़ा रही है । कोरोना काल के दौरान मनरेगा ही लोगों के लिए सहारा बनी थी। देश में मनरेगा को कांग्रेस की सरकार ने ही लाागू किया था, लेकिन भाजपा मजदूर विरोधी है। मजदूरों से उनका हक छीन कर ये सरकार अपने उद्योगपती मित्रों को सारा काम देना चाहती है ।
ये भी पढ़ें: UPDATE: मुंगेली के कुसुम पॉवर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
ये भी पढ़ें: राजामौली जल्द शुरू करेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, बाहुबली के बाद से ही बना रहे थे प्लान
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वाराा राज्य को नए पीएम आवास की सौगात दिए जाने पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नए आवासा की सौगात मिली है, उसका स्वागत है, लेकिन पिछले स्वीकृत 18 लाख आवास की क्या स्थिती है…इसकी भी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए । राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी। तब केंद्र से पर्याप्त राशी नहीं मिली, जिसके कारण विकास कार्य रुका था। देश में जितने भी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर है वो सब कांग्रेस ने बनवाए हैं, इसलिए कांग्रेस कभी विकास विरोधी नहीं रही है..लेकिन भाजपा को चिंता सिर्फ अपने लोगों के विकास की है
ये भी पढ़ें: जहां शहीद हुए थे 8 जवान, वहीं अब 13 माओवादियों ने किया सरेंडर, दो पर 5-5 लाख का इनाम