अभय तिवारी
BALODA BAZAR. रविवार सुबह बलौदाबाजार के पास एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई।एक्टिवा चालक ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। जब तक लोग मदद के लिए आए, वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। यह हादसा सकरी स्थित डीवीडी स्कूल के सामने हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और नगर सेना के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
मशीन और उसपे मानव समाज की निर्भरता इस आधुनिक युग की अनिवार्यता है। 2009 में आमिर ख़ान की फ़िल्म 3 Idiots का एक चर्चित डायलॉग है ‘पेन की निप से, पैंट की ज़िप तक सब मशीन है मशीन!’ मशीन पर हमे इस कदर विश्वास है कि जीवन मृत्यु को भी दाँव लगा हम मशीन पर भरोसा करते हैं। पर इस मशीन के फेल होने पर आज जैसी घटना हो जाती है जिसमे अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी जैसी वेल इंजीनियर्ड मशीन से भी छलांग लगा कर जान बचानी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: चलता फिरता आश्रम है 40 साल पुरानी एंबेसडर, महाकुंभ का आकर्षण बनी टार्जन बाबा की कार
स्कूटी में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आ कर आग बुझाने का प्रयास भी किया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी स्कूटी जल कर खाक हो गई। फ़िलहाल चलती गाड़ी में अचानक आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। मामले की जाँच स्थानीय प्रशासन कर रही है
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
स्कूटी चालक हिम्मत यादव रायपुर से वापस अपने गांव स्कूटी एक्टिवा से जा रहे थे। सकरी स्थित डीवीडी स्कूल के पास पहुंचे ही होंगे कि ब्रेक लगाते ही अचानक स्कूटी से धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते भीषण आग लग गई और हिम्मत यादव ने चलती स्कूटी से छलांग लगा कर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने देखी कंगना की ‘इमरजेंसी’, इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी अभिनेत्री