BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड की और फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई है। साल 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान इंडियन एयर फोर्स के एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी पर यह फिल्म आधारित है। इसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। उसके साथ वीर पहाड़िया भी साथ में हैं।
आइए अब कमाई की बता करते हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसकी पहले दिन की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए। और इनके मुताबिक, फिल्म ने उम्मीद से भी डेढ़ गुना ज्यादा कमाई कर ली। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े बताए हैं जिनके मुताबिक स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है।
ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का ऐलान… छत्तीसगढ़ के पंडी राम मंडावी को पद्मश्री, इन्हें भी मिला पुरस्कार…देखें पूरी लिस्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने दूसरे दिन 21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 36.3 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। स्काई फोर्स से पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 26.69 करोड़ कमाकर उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है।
सोशल मीडिया पर भिड़े दो पूर्व मुख्यमंत्री…नक्सलवाद को लेकर रमन सिंह और भूपेश ने एक-दूसरे पर किया तीखा वार
वहीं बड़े मियां छोटे मियां 16.07 करोड़ रुपये कमाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर उनकी राम सेतु थी जिसने 15।25 करोड़ कमाए थे। अब 15।30 करोड़ रुपये कमाकर तीसरे नंबर स्काई फोर्स आ गई है। रविवार को फिल्म की कमाई आज से भी ज्यादा हो सकती है।
ये भी पढ़ें: राम वन गमन पर्यटन परिपथ में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस भाजपा में ठनी, धर्मांतरण को लेकर भी बवाल
स्काई फोर्स का कलेक्शन वीकेंड में बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि रिपब्लिक डे की छुट्टियां भी हैं और रविवार भी। इससे फिल्म की कमाई में ठीकठाक इजाफा हो सकता है। उम्मीद है कि फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म का आज का कलेक्शन ओपनिंग डे से भी ज्यादा हो चुका है।