अभय तिवारी
BALODA BAZAR. मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से 20 हज़ार लीटर पेट्रोल-डीजल भर कर जांजगीर-चांपा जा रहा था। रात करीब 9 बजे जब पलारी पहुँचा, तो गोंडा पुलिया मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी ख़राब हाईवा से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी की पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई।
केबिन में फेस ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जले
टैंकर में 20 हज़ार लीटर पेट्रोल-डीजल होने की वजह से कुछ मिनटों में ही पूरे टैंकर में आग फ़ैल गई। आग के भीषण रूप होने के बाद, टैंकर में पेट्रोल-डीजल होने के कारण विस्फोट के डर से किसी ने भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं की। टैंकर में फेस ड्राइवर और हेल्पर की इस दुर्घटना में मौत हो गई। ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जल गए। उनकी हड्डियां जली हुई टैंकर से बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मारने वाले शिवरीनारायण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल उम्र 58 वर्ष एवं चांपा के उमरेली के निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो उम्र 22 हैं।
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में जमीन से टकराते ही ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत…नियमित उड़ान के दौरान हादसा
ये भी पढ़ें: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, जवान भी शहीद, CM साय ने कहा-नक्सलवाद खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी
घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग
सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे लग गए। दमकल की 4 गाड़ियां ने 10 टैंकर पानी और 700 लीटर फोम की मदद से आग बुझायी गई। आग बुझाने के बाद टैंकर के अंदर से ड्राइवर-हेल्पर की हड्डियां बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: BCCI में छत्तीसगढ़ को मिलेगा बड़ा पद…प्रभतेज भाटिया बनेंगे कोषाध्यक्ष, जानिए कब होगी घोषणा
खड़ी हाइवा को नहीं देख पाया टैंकर ड्राइवर
रास्ते में ख़राब हाइवा गाड़ी खड़ी थी, पर हाइवा ख़राब होने के बाद मुख्य सड़क पर हाईवा चालक द्वारा कोई भी संकेतक नहीं लगाया गया था। टैंकर चालक को रात के अंधेरे में समझ नहीं आया कि सामने कोई गाड़ी खड़ी है जिसकी वजह से हादसा हुआ।