KANKER NEWS. कांकेर जिले में खूंखार नक्सली प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे गिरफ्तार हो गई है। राजे कांगे डीवीसीएम रैंक की नक्सली है। राजे कांगे पर 8 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी थी। कौड़ोसाल्हेभाट गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजे कांगे एक ग्रामीण के घर में छुपी थी। इसके साथ ही नक्सल समर्थक श्यामनाथ उसेंडी को भी गिरफ्तार किया गया है। कोयलीबेडा थानाक्षेत्र का मामला है।
दूसरी ओर, नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। हिरगेनार-गुमचुर के जंगलों और पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजीएल सेल, देशी ग्रेनेड, तीर बम, बिजली वायर, नक्सली साहित्य और कई अन्य सामग्री बरामद की है।
ये भी पढ़ें: चलता फिरता आश्रम है 40 साल पुरानी एंबेसडर, महाकुंभ का आकर्षण बनी टार्जन बाबा की कार
नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। हिरगेनार-गुमचुर के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री बरामद हुई। बरामद सामान में बीजीएल सेल, तीर बम, देशी ग्रेनेड, बिजली वायर के बंडल, नक्सली साहित्य, कुकर, टिफिन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री शामिल है। सुरक्षा बलों की इस सफलता से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। डीआरजी की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर डीआरजी की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने देखी कंगना की ‘इमरजेंसी’, इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी अभिनेत्री