MUMBAI NEWS. बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी करीब रात 2 बजे जानलेवा हमला हुआ है। मुंबई में बांद्रा स्थित एक्टर के घर में एक हमलवार ने उनपर चाकू से अटैक कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए। सैफ के बड़े इब्राहिम उन्हें ऑटो में लीलावती अस्पताल ले गए थे। हमले के वक्त घर में कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में हडकंप मच गया है। हर कोई इस घटना के बाद हैरान और हताश नजर आ रहा है।
अब इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की तरफ से ताजा बयान सामने आ गया है और उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान हो गई है। इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ के हमले पर बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया है कि सैफ अली खान के घर में हमलावर चोरी की इरादे से घुसा था। सीढ़ियों के रास्ते से वह अभिनेता के घर के अंदर पहुंचा। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
इस मामले की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमों का तैनात किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द से जल्द सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिरासत में ले लिया जाएगा। इस तरह से मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ अली खान अटैक मसले पर बयान दिया गया है। बता दें कि इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच ने सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की है, इसके अलावा सुपरस्टार के घर के स्टाफ के दो अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि इस मामले में अभी तक किसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली पर हमला करने वाले शख्स की हुई पहचान, मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
डॉक्टर्स बोले-2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकला
अभिनेता सैफ अली खान को शरीर पर 6 अलग-अलग जगह पर चाकू लगा। उनकी गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं। डॉक्टर्स ने बताया है कि सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है