RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल की भी चर्चा ते जो हो चली है । चर्चा है कि एक साल में बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पाने वाले साय मंत्रिमंडल से कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। इससे भाजपा के कुछ अनुभवी और ऊर्जावान विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इनको लेकर कांग्रेस तंज कस रही है कि भाजपा में जबरदस्त गुटबाजी चल रही है, इस वजह साय मंत्री मंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है।
दरअसल, पिछले लगभग एक महीने से साय मंत्रिमंडल के दो रिक्त पदों के लिए मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा चल रही है । इस बीच यह भी सुगबुगाहट है कि पिछले 1 साल के कामकाज के आधार पर कुछ मंत्रियों को ड्रॉप कर उनकी जगह अनुभवी और ऊर्जावान विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार 4 मंत्रियों का परफार्मेंस कमजोर रहा है । इनके खिलाफ शिकायतें भी मिली है । पार्टी हाई कमान और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस संबंध में इनसे वन टू वन चर्चा भी की है ।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: रायपुर समेत 14 निगमों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, दुर्ग-भिलाई में OBC सीट…देखें पूरी लिस्ट
साय मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों से चर्चा भी हुई है । मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के बाद जिन विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है उनमें प्रमुख रूप से अमर अग्रवाल, किरण सिंहदेव, धरम लाल कौशिक, गजेंद्र यादव, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, रेणुका सिंह, गोमती साय के नाम सामने आए हैं। हालाकि मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसको लेकर बोलने से बच रहे हैं । मंत्रिमंडल पद के प्रमुख दावेदारों में से एक और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का कहना है कि ये विषय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का है, वो ही तय करेंगे कि क्या करना है ।
ये भी पढ़ें: नक्सली हमले में आठ जवानों के शहीद होने पर अमित शाह ने भरी हुंकार, मार्च 2026 तक खत्म करके ही रहेंगे नक्सली आतंक
गुटबाजी के कारण नहीं हो पा रहा मंत्रिमंडल विस्तार: कांग्रेस
इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि ये न तो मंत्रिमंडल का विस्तार कर पा रहे न ही फेर बदल करने की हिम्मत कर पा रहे हैं । इनमें इतनी गुटबाजी है कि हाई कमान भी ठीक नहीं कर पा रहा। सरकार पारदर्शिता से काम नहीं कर पा रही है ।
वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस के नेता जितनी चिंता भाजपा और हमारी सरकार की करते हैं उतनी अगर अपने संगठन और अपनी सरकार के समय कर लिए रहते तो आज उनकी यह स्थिति नहीं होती । कांग्रेस को भाजपा के क्रियाकलापों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, वो खुद कुछ नहीं करते इसलिए दूसरों की ओर तांक झांक करते हैं ।
ये भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश की PM रिपोर्ट आई…सिर में चोट के 15 निशान, लिवर के 4 टुकड़े, डॉक्टरों ने कहा-ऐसा केस पहली बार देखा
साय मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ विस्तार किया जाता है तो निश्चित रूप से मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज भाजपा के कुछ अनुभवी और वरिष्ठ विधायकों को मौका मिल सकता है, लेकिन इसमें भी पार्टी हाई कमान को जातिवाद क्षेत्रवाद का ध्यान रखना होगा।