RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान निर्मित राम वन गमन पर्यटन परिपथ की जांच के लिए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करने और जशपुर के चर्च के सामने हनुमान चालीसा करने की बात कही है। इन दोनों ही मुद्दों पर छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए किसी को नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने भगवान राम- महादेव के नाम पर भ्रष्टाचार किया। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा दुर्भाग्य है कांग्रेस धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कांग्रेस सरकार में रामवनगमन में अनियमितता हुई है। जांच के बाद सभी बातें स्पष्ट हो जाएगी।
वहीं PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा 15 साल तक BJP की सरकार रही राम वन गमन पथ पर एक इंच BJP सरकार ने काम नहीं किया। भाजपा सरकार की सोच क्या है? इस मानसिकता को दर्शा रहे हैं।
इधर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करने और जशपुर के चर्च के सामने हनुमान चालीसा करने की बात कही है। जिस पर छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने हैं। धर्मांतरण पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा धर्माचार्यों की बातों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। धर्मांतरण रोकने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। कानून बनाने का काम सरकार कर रही है। 5 साल कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण हुआ।
वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा चुनाव के समय धर्मांतरण BJP का कॉमन एजेंडा बन जात है।सरकार धर्मांतरण पर कानून क्यों नहीं बनाती। डबल इंजन की सरकार है तो BJP को धर्मांतरण पर सीना ठोकर काम करना चाहिए।