RAIPUR NEWS. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) में छत्तीसगढ़ को बड़ा पद मिलने जा रहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया ने बोर्ड के कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आवेदन शनिवार शाम 4 बजे तक दाखिल किए जा सकते थे। जिसके तहत सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष के लिए केवल प्रभतेज भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके पहले भाटिया बीसीसीआई में 2019 से काउंसलर के पद पर काम कर रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ को दो बार इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी भी मिली। उनकी इस नियुक्ति से पहले ही छत्तीसगढ़ के सभी क्रिकेटरों में खुशी का माहौल है। प्रभतेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं। भाटिया इसके पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे।
ये भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर फूटा गुस्सा, राजभवन पहुंचे राजधानी के पत्रकार, चक्काजाम भी किया
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को भी महत्व मिला है और बीसीसीआई में पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व प्रभतेज सिंह भाटिया करेंगे। काउंसिलर रहते हुए उन्होंने कहा था कि वह अब ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में घूम-घूम कर क्रिकेट और क्रिकेटरों की प्रगति के लिए जी जान से मेहनत करेंगे। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में लगातार बड़े बड़े आयोजन हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को 2008 में एसोसिएट मेंबरशिप मिली थी, जबकि संघ 2016 में बोर्ड का फुल मेंबर बन गया था।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी से मचा हड़कंप, आरोपी दो महिलाएं गिरफ्तार
बता दें कि रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।
ये भी पढ़ें: बैंकिंग सिस्टम की तरह निकाल सकेंगे PF अकाउंट से पैसा, EPFO जारी करेगा ATM कार्ड
प्रभतेज सिंह के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।