RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक साथ 5 आईएएस अधिकारियों और एक आईएफएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार के साथ नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत आईएएस सुब्रत साहू को सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा जय प्रकाश मौर्य को हस्तशिल्प विकास बोर्ड का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। रिमिजीयूस एक्का को संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रजत बंसल को विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुंदन कुमार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: चलता फिरता आश्रम है 40 साल पुरानी एंबेसडर, महाकुंभ का आकर्षण बनी टार्जन बाबा की कार
वहीं भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी जगदीश एस को प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, जानें पूरा विवरण
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने देखी कंगना की ‘इमरजेंसी’, इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी अभिनेत्री