RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी के वीआईपी रोड में निर्माणाधीन बिल्डिंग अविनाश एलिगेंस की छत गिरने के मामले में तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर और ठेकेदार पर लापरवाही का केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि केस दर्ज के बाद पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन अविनाश एलिगेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार, इंजीनियर वेद प्रकाश और ठेकेदार निशांत साहू हैं। तीनों की निगरानी में ही बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। शनिवार को 8वीं मंजिल पर ढलाई चल रही थी। इसी दौरान छत भरभराकर ढह गई।
ये भी पढ़ें: Breaking: पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थियां बिखरी मिलीं, विसर्जन से पहले टूटा मिला कलश
इस दौरान काम कर रहे 10 में 8 मजदूर नीचे गिरे। दो मजदूर चैली के बचे हुए हिस्से को पकड़कर झूल गए, जिससे बाल-बाल बच गए। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर 2 मजदूर काम कर रहे थे। छत का पूरा मलबा उन्हीं के ऊपर गिरा।
ये भी पढ़ें: सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालने पर प्रियंका गांधी ने साथा निशाना, बोलीं-युवाओं के भविष्य को BJP ने अंधकार में धकेला
मलबे में लोहे की छड़ें और पत्थर-गिट्टी थी, जिससे दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में मिर्जा अहमद बेग और राम प्रसाद की मौत हो गई है। बता दें कि ठेकेदार का पंजीयन नहीं है।
ये भी पढ़ें: ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे, विवादित बयान पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी सफाई
इस मामले में एएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा था कि यह दुर्घटना का मामला है। इसमें अगर बिना पंजीकृत ठेकेदार से काम करवाया गया है, तो यह गलत है। इस मामले में जांच चल रही है। श्रम विभाग से इस मामले में चर्चा की जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।